जौनपुर: महिला के गले से चैन छींनकर फरार हुए बदमाश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर पुलिस चौकी के अन्तर्गत आने वाले देवरामपुर पेट्रोल पंप के पास एक बिना नंम्बर की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बाइक सवार महिला के गले से चैन छींनकर फरार हो गए,वही पीडि़त महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जनपद के लबेदा गाँव निवासी राजमणि सिंह ने तहरीर में बताया है कि वह गुरु वार की शाम घर से पत्नी शोभा सिंह के साथ घनश्यामपुर स्थित कुशहां दुतीय गाँव में ससुराल जा रहे थे। वह देवरामपुर पेट्रोल पंप के पास पहुचें थे कि इसी दौरान एक पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक रोक कर पति-पत्नी को धक्का देकर जमीन पर गिराते हुए पत्नी शोभा सिंह के गले से सोने की चैन छींनकर फरार हो गए। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।