जौनपुर: करंट की चपेट में आने से विद्युतकर्मी की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
परिजनों ने शट डाउन में सप्लाई चालू करने का लगाया आरोप
करंजाकला जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भैंसनी गांव में गुरूवार की शाम एक 30 वर्षीय विद्युतकर्मी की फाल्ट ठीक करते समय करंट की चपेट मे आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीलेपुर गांव के निवासी शिव प्रकाश मिश्रा का पुत्र अजय मिश्रा 30 वर्ष बृहस्पतिवार शाम भैंसनी गांव में अपने मित्र के साथ फॉल्ट ठीक करने गया हुआ था। परिजनो का आरोप है की अजय ने शटडाउन लेने के बाद ट्रांसफार्मर पर चढ़कर फॉल्ट को ठीक करने मे लगा था इस दौरान बिजली सप्लाई चालू होने के चलते अजय करंट के चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है। वहीं घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोश उत्पन्न हो गया है लोग घटना को लेकर अलग-अलग तर्क लगस रहे हैं लोगों का कहना है कि यह घटना विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते हुई है। थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ विद्युत कर्मियों का आरोप है कि यह घटना बिजली कर्मचारी एसएसओ की लापरवाही के चलते घटी है और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।