नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इको गार्डेन मे विगत दो दिन पूर्व "कर्पूरीवादी एकता संस्थान "के तत्वाधान मे मृतक सुरेश ठाकुर योद्धा के हत्यारो की गिरफ्तारी को लेकर तथा प्रशासन की लापरवाही के विरोध में तथा पंडोखर सरकार धाम के पाखंडी साधू के भेष मे जनपद दतिया (मध्यप्रदेश) मे सार्वजनिक मंच से नाई, सेन,सविता,नन्दवंशी समाज पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर पूरे भारतवासी समाज को अपमानित किया है के विरोध मे शामिल होने पहुंचे भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति रजि. और एम डब्ल्यू ओ (उत्तर प्रदेश ) के सम्मानित पदाधिकारी।इस कार्यक्रम में दिनेशचंद्र शर्मा(संस्था अध्यक्ष) भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति रजि.,शैलेन्द्र कुमार शर्मा (संस्था प्रभारी,मुख्य सचिव),अजय कुमार शर्मा(संस्था प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी),अशोक कुमार शर्मा (कोषाध्यक्ष),श्याम बहादुर शर्मा (तहसील अध्यक्ष बदलापुर)सुरेन्द्र कुमार शर्मा,घनश्याम शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष एम डब्ल्यू ओ उत्तर प्रदेश),रंजीत कुमार शर्मा(प्रांतीय उपाध्यक्ष), शिवदयाल शर्मा प्रांतीय महासचिव एवम् जिला प्रभारी सुल्तानपुर (उ.प्र.),योगेन्द्र शर्मा अमेठी,अरविंद कुमार शर्मा (ब्लाक अध्यक्ष मुसाफिरखाना ),अयोध्या प्रसाद शर्मा(मुन्ना भाई ) जिला संगठन मंत्री सुल्तानपुर,रघुनाथ शर्मा (तहसील अध्यक्ष सदर), भगवान प्रसाद शर्मा (ब्लाक अध्यक्ष कुरवाड ), बृजेश कुमार शर्मा (संगठन मंत्री तहसील लम्भुआ),राहुल शर्मा लम्भुआ और सुनील कुमार शर्मा (अमेठी),शैलेन्द्र कुमार श्रीवास (अमेठी ), शिव कुमार शर्मा (ब्लाक तिलोई )के अलावा उत्तर प्रदेश के 75 जनपदो के नाई,सेन, सविता, नन्दवंशी समाज संगठन के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव,सचिव, महामंत्री,फ्रंटल लीडर इत्यादि लोगो ने अपना वक्तव्य देकर समाज को आइना दिखाते हुए एकजुटता का आवाहन किया है । समस्त स्वजातीय भाइयो से निवेदन है कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए व जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए/अपराधियों को सजा दिलाने के लिए एकजुट हो।जिसकी आज जरूरत है । आज आये दिन हमारे समाज पर अत्याचार हो रहा, हत्याएं हो रही है। दिनेश शर्मा ने निवेदन करते हुए कहा कि शासन- प्रशासन भी हमारे समाज के साथ हो रहे अत्याचार पर साथ नही दे रहा है, इसलिए आपसे अनुरोध है कि देश,प्रदेश के प्रत्येक कार्यक्रम मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंचे और समाज की लड़ाई मे कन्धे से कन्धा मिलाकर संगठन के साथ-साथ चलने की शपथ ले आपसी एकता को और अधिक मजबूत बनाने में सहयोग करें।उक्त सराहनीय कदम की सराहना करते हुए मुंबई महानगर के नाई,नाभिक,सेन समाज के युवा ससक्त समाजसेवी हरिकेश शर्मा नंदवंशी,राष्ट्रीय कवि विनय शर्मा दीप के साथ कार्यकर्ताओं ने कहा हम सभी समाज के साथ हैं।
0 टिप्पणियाँ