नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर /चंदौली। रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति की तरफ से समिति के मार्गदर्शक विधायक सुशील सिंह के मार्गदर्शन में देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिवस (20 जुलाई) से लगातार 60 दिनों तक चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान में 51वें दिन आज, मध्य प्रदेश के दतिया में मां पीतांबरी देवी धाम पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर झांसी के बिक्री कर आयुक्त अजीत सिंह, अभियंता अमित सिंह, रीना सिंह, अंकित सिंह, समिति के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू उपस्थित रहे।
60 दिन के अभियान में अबतक कुल 674 वृक्ष लगाए जा चुके हैं। इस अवसर पर अजीत सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं ।जैसे एक सांस लेने के लिए एक सांस छोड़नी पड़ती है, वैसे ही हमें वृक्ष को लगाना और उन्हें बचाना ,पर्यावरण के लिए उतना ही जरूरी है।शहीदी दिवस पर सैयदराजा में सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य को वृक्ष देकर सम्मानित किया गया और उनसे वृक्षारोपण कराया गया। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने कहा कि वृक्ष लगाना सबसे पुनीत कार्य है। उन्होंने पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान की सराहना की।अब तक गाजीपुर ,बलिया , देवरिया ,वाराणसी , चंदौली ,मिर्जापुर, भदोही, झांसी , कौशांबी मध्य प्रदेश समेत करीब 20 जिलों में वृक्षारोपण किया गया।
0 टिप्पणियाँ