जौनपुर: आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सरकार का फूंका पुतला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। बार काउन्सिल आफ उत्तर प्रदेश व अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा न किये जाने से राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश के आह्वान पर तहसील बार एसोसिएशन ने आक्रोशित होकर गुरु वार को उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदशर््ान करते प्रदेश सरकार का पुतला दहन करके अपने गुस्से का इजहार किया। तथा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कहा कि सरकार को चाहिये की बार काउन्सिल आफ उत्तर प्रदेश व अधिवक्ताओं की सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके पूरी कर देना चाहिये। अधिवक्ताओं ने इसके पूर्व तहसील बार एसोसिएशन की एक बैठक कुंवरबहादुर यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में की गयी।जिसमें शासन के उपेक्षापूर्ण रवैए की निन्दा किया गया तथा हापुड़ की घटना को बहुत ही शर्मनाक व दुखद बताया गया। विरोध प्रदशर््ान में कुंवर बहादुर यादव, उदयराज कन्नौजिया, नम:नाथ शर्मा,अनिल सोनकर गांगुली,जीतेन्द्र यादव,रविकांत यादव, दिनेश पान्डेय, बीपी सिंह, सुरेश राम,सुनील पान्डेय,हिरेन्द्र यादव, सुभाष शुक्ल, मान्धाता सिंह, अखिल कुमार पान्डेय, अशोक यादव,जय प्रकाश मौर्य, रितेश श्रीवास्तव, शारदा यादव, रविकांत सिंह, छोटेलाल, विजय बहादुर नागर, मुकेश शुक्ल, सुबाष सिंह, आदि अधिवक्ता शामिल रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |