जौनपुर: सर्की-मुर्की बंजारेपुर मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खस्ताहाल सड़क पर राहगीरों का चलना दुश्वार
केराकत जौनपुर। सर्की- मुर्की मार्ग की दुर्दशा ऐसी हो चली है कि सड़क पर चलना लोगों का दुश्वार हो चला है। क्यों कि सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। इस बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भरे होने के कारण लोग जलभरे गड्ढों में सड़क तलाशते हुए नजर आ रहे हैं। देखा जाय तो इस मार्ग की महत्ता को बड़े ही आसानी समझा जा सकता है कि उक्त मार्ग शारदा सहायक खंड 36 पेसारा राज बाहा नहर से सटी हुई पीच मार्ग बंजरंग नगर से सीधे सेनापुर, सर्की,मुर्की बंजारेपुर शिवनगर,आजाद नगर होते हुए गौराबादशाहपुर तक लोगों को सीधे पहुंचाने में मददगार साबित है। किन्तु खास तौर से देखा जाय तो सर्की-मुर्की वाया बंजारेपुर तक सड़क की दुर्दशा किसी से छिपा नहीं है। आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।अत्यंत इस महत्वपूर्ण मार्ग पर लगभग सैकड़ों गांवों के लोगों का आवागमन होता है।साथ ही कई स्कूल ,कालेज होने के कारण छात्र छात्राओं का आवागमन भी रहता है। शासन - प्रशासन में अपनी गहरी पैठ रखने का दम तो भरने वाले ऐसे अनिगनत लोग हैं जो यह कहने से नहीं हिचकते हैं कि जो हम चाहेंगे कर ,करा लेगें,लेकिन इस सड़क को लेकर मुखर होने का दम हैं। यही नहीं इधर आगामी लोकसभा के होने वाले चुनाव को लेकर अभी से ही सत्ता पक्ष व विपक्षी पार्टियों से टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं का इस क्षेत्र के मतदाताओं को रिझाने व अपने पाले में करने हेतु मुर्की, बंजारेपुर ,डेहरी सहित आस पास के अन्य गांवों मे कभी बैठकें तो कभी सम्पर्क अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों में अपनी खूब उपस्थिति आए दिन दर्ज करा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि वे इस सड़क की दुर्दशा से अनिभज्ञ हैं।क्यों कि उनको इस गड्ढा युक्त सड़क पर चलते हुए ही आना जाना पड़ता है। यहां कहना कत्तई गलत नहीं होगा कि वे खबर रखकर भी बेखबर बने हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों का भी आना जाना रहता है। जनप्रतिनिधियों की उदासी भी लोगों में नाराजगी का सबब बनती हुई नजर आ रही। कहीं ऐसा न हो कि इस सड़क की दुर्दशा को लेकर त्रस्त हो चुके इस क्षेत्र के लोगों कि नाराजगी कहीं आगामी के चुनाव में टिकटार्थियों का गणित बिगाड़ने के लिए भारी न पड़ जाय तो कहना गलत नहीं होगा।