नया सवेरा नेटवर्क
ग्रामीण इलाकों में भी शिक्षक दिवस मनाने की रही धूम
जौनपुर। नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों के शिक्षण संस्थानों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह प्रथा काफी लंबे समय से शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकांे को सम्मानित करने की चली आ रही है।
खुटहन संवाददाता के अनुसार ग्राम विकास इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर रहकर बेहतर सेवा देने वाले अरविंद कुमार को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में उत्कृष्ट प्रधानाचार्य सम्मान मिलने पर यहां के शिक्षकों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी जाहरि किया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक,एमएलसी प्रिंशू सिंह,टीडी कालेज के प्राचार्य आलोक सिंह आदि की मौजूदगी में मिले सम्मान पत्र ने मेरे भीतर और बेहतर करने की प्रेरणा को बल दिया है।
मीरगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र सहित आस पास के इलाकों में मंगलवार के दिन करियांव प्राथमिक विद्यालय पर नवीन सिंह के नेतृत्व मे शिक्षक दिवस मनाया गया। इसी क्रम में करियांव, भिदुना, कमासिन,अमाई सहित स्टर्लिंग इंग्लिश स्कूल मीरगंज में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम किये गए। स्टर्लिंग के चेयरमैन राजेश सिंह ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के ज्ञानी, महान दाशर््ानिक एव कुशल वक्ता होने के साथ साथ विज्ञानी हिन्दू विचारक थे। डॉक्टर राधाकृष्णन ने अपने जीवन के 40 वर्ष एक शिक्षक के रूप में व्यतीत किए थे। वह एक आदशर््ा शिक्षक थे। वही मीरगंज से संजय सिंह, कसेरवा से प्रभात कुमार मिश्र, व अरविंद कुमार कुमार को डीएम ने सम्मानित किया। इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह, आनन्द प्रकाश सिह, चंद्रेश यादव,रमेश सिंह, प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, अनिल तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सुजानगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पांडे की अध्यक्षता में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री राजीव मणि त्रिपाठी द्वारा ब्लॉक के विशिष्ट शिक्षकों को एक डायरी एवं एक पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों में प्रभाकर शुक्ला,चंद्रप्रकाश त्रिपाठ, शेरबहादुर मौर्य, शैलेश शुक्ला, रत्नाकर उपाध्याय, प्रमोद कुमार सिंह, अभिनव मिश्राक्क ,विवेक कुमार सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, अरविंद पांडे, लालबहादुर यादव,भोलानाथ सिंह,सुनीलमणि त्रिपाठी,विनोद पाल, सुरेंद्रमणि तिवारी व कृष्ण मोहन आदि उपस्थित रहे।
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के फौजदार इंटर कालेज, होरिल राव इंटर कॉलेज कुंवरपुर, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल निकामुद्दीनपुर, शांति पब्लिक स्कूल मंे धूमधाम से मनाया गया। भगवान प्रसाद सिंह पब्लिक बालिका जूनियर हाईस्कूल जमालपुर में छात्र छात्राओं ने संस्थान को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया। सर्वप्रथम छात्रों ने प्रधानाध्यापक अभिषेक सिंह को सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर देकर स्वागत गान गाकर स्वागत किया। इस दौरान गौरीशंकर यादव, अमरनाथ प्रजापति, राजेन्द्र मिश्रा, प्रकाश चंद यादव, सुरेशचंद यादव, रोहित यादव, सूरज बिन्द, रवीन्द्र, वैभव सिंह, पुष्पा पाल, अर्पिता सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार सरस्वती निकेतन इंटर कालेज सिरकोनी के बच्चों द्वारा शिक्षकों की आरती करके, तिलक लगाकर व केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक नन्दलाल यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॅा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन,देश की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले,ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुये श्रद्धांजलि देते हुए इन महापुरु षों के द्वारा बताये हुए मर्गों पर चलने का छात्रों से निवेदन किया जिससे देश में सभी मिलजुल कर रहें व देश के विकास में अपना सर्वांगीण योगदान दे सकें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश यादव, शिवनारायण राजभर,जवाहरलाल,सभाजीत प्रजापति,अवधेश यादव, सन्तोष पटेल, राजकुमार यादव, अरविन्द,अजय,स्मृति शुक्ला,सीमा, जाकरु न सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
केराकत संवाददाता के अनुसार डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में शिक्षक दिवस ार वक्ताओं ने गुरु की महानता पर प्रकाश डालते हुए उन्हे बंदनीय, पूज्यनीय व आदरणीय बताया। साथ ही कहा गया कि गुरु की अनादर करने वाला कभी कामयाबी की मंजिल को हासिल नहीं कर सकता। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. जेपी पाठक का छात्र छात्राओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन शुभम सरोज ने किया। इस अवसर पर प्राध्यापक सुर्जोदय भट्टाचार्य, मंगला यादव,मनोज कुमार एवं अजीत यादव आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार एसडी पब्लिक स्कूल हुरु हुरी जयगोपालगांज के प्रांगण में महान स्वतंत्रता सेनानी शिक्षाविद, दाशर््ानिक, राजनेता, प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्व पल्ली राधा कृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूम में बच्चों द्वारा बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आपके द्वारा देश के निर्माण में भूमिका एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया साथ ही एक राष्ट्र निर्माण में शिक्षक का क्या योगदान होता है उसकी चर्चा की गई। शिक्षक कभी भी साधारण नही होता प्रलय या निर्माण उसके हाथ में होता है। इसके साक्षात उदाहरण डॉक्टर सर्व पल्ली राधा कृष्णन है।
0 टिप्पणियाँ