जौनपुर: हर युग में शिक्षकों की रही महत्वपूर्ण भूमिका:डॉ.ओमप्रकाश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। हरिहर सिंह इंटरनेशनल व हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रबंधक डॉ.ओमप्रकाश सिंह व प्रधानाचार्य डॉ.वंदना सिंह ने सर्व प्रथम डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रबंधक डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि हर युग हर समाज में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है क्योंकि परिवर्तन और गुणवत्ता की राह शिक्षा से ही होकर जाती है और शिक्षक की कार्यनिष्ठा और उत्तरदायित्व द्वारा लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होती है। निदेशक इं पवन प्रकाश सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉ.वंदना सिंह ने शिक्षकों को शुभकामनाओं से उनका समाज के प्रति उत्तरदायित्व का भी बोध कराया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य छाया सिंह, जगदीश सिंह, सीमा सिंह, हेमलता सिंह, पूनम सिंह, सीमा सिंह, रेखा सिंह, अरूण श्रीवास्तव, सबा फातमा, फरहीन, प्रिया चौरसिया, आदित्य मिश्रा, अभिलाषा भास्कर, दिनेश दूबे, जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे।