नया सवेरा नेटवर्क
शिक्षक दिवस पर 47 शिक्षकों को भेंट किया गया स्मृति चिन्ह्
जौनपुर। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सदस्य विधान सभा परिषद बृजेश सिंह "प्रिन्सु", जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 47 अध्यापकों को प्रशस्ति-पत्र, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है और आज ही के दिन तमिलनाडु में जन्मे डॉ. राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद और महान दाशर््ानिक के तौर पर जाना जाता है और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि सभी शिक्षक अपने आचरण एवं अभिव्यक्ति में समानता लाए। सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा संजीदगी एवं संवेदनशीलता से परिषदीय विद्यालयों को सुधारने का प्रयास कर रही है। कायाकल्प के माध्यम से कक्षाओं की दशा सुधारी गयी है। आधुनिक लैब बनाये जा रहे है और उन्हे तकनीक से जोड़ा जा रहा है। सभी शिक्षकों से कहा कि बच्चों को यूनिफार्म में आने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त जिला समंवयक व एसआरजी व बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ