जौनपुर: एसडीएम ने बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ग्रामीणों को घाट के नीचले हिस्से में न जाने की दी सलाह
केराकत जौनपुर। गोमती नदी के तेजी से बढ़ते हुए जलस्तर के मद्देनजर उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने खास तौर से बाढ़ के ज्यादा चपेट में आने वाले ग्राम सरोज बड़ेवर में राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने ग्रामीणों से मिलकर संभावित बाढ़ के बारे में बातचीत किया। साथ ही उन्होनें ग्रामीणों को और अपने मवेशियों व बच्चों को नदी के निचले तटीय क्षेत्रों में न जाने की सलाह दिया। तथा ग्रामीणों को आ·ासत किया कि वक्त पड़ने पर हर संभव मदद दी जायेगी। उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार मूसा राम ,तीनों नायब तहसीलदारों हुसैन अहमद, अमित सरोज व वीरेन्द्र यादव व सभी राजस्व निरीक्षको, लेखपालों की एक बैठक कर संभावित बाढ़ से निबटने हेतु हर उपायों पर विस्तृत चर्चा किया। तथा खास तौर से लेखपालों , कानूनगों व पंचायत सहायकों को नदी के तटीय क्षेत्रों पर नदी की स्थिति पर पैनी नजर रखने का सख्त लहजे में निर्देश दिया। तथा स्थिति के बारे में प्रशासन को अवगत कराने का भी कहा। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने पूछने पर बताया कि नदी का जल स्तर जरूर बढ़ा है किन्तु नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है। अभी तक न तो जनधन व न ही पशुओं की कोई हानि हुई है।
ग्रामीणों को घाट के नीचले हिस्से में न जाने की दी सलाह
केराकत जौनपुर। गोमती नदी के तेजी से बढ़ते हुए जलस्तर के मद्देनजर उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने खास तौर से बाढ़ के ज्यादा चपेट में आने वाले ग्राम सरोज बड़ेवर में राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने ग्रामीणों से मिलकर संभावित बाढ़ के बारे में बातचीत किया। साथ ही उन्होनें ग्रामीणों को और अपने मवेशियों व बच्चों को नदी के निचले तटीय क्षेत्रों में न जाने की सलाह दिया। तथा ग्रामीणों को आ·ासत किया कि वक्त पड़ने पर हर संभव मदद दी जायेगी। उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार मूसा राम ,तीनों नायब तहसीलदारों हुसैन अहमद, अमित सरोज व वीरेन्द्र यादव व सभी राजस्व निरीक्षको, लेखपालों की एक बैठक कर संभावित बाढ़ से निबटने हेतु हर उपायों पर विस्तृत चर्चा किया। तथा खास तौर से लेखपालों , कानूनगों व पंचायत सहायकों को नदी के तटीय क्षेत्रों पर नदी की स्थिति पर पैनी नजर रखने का सख्त लहजे में निर्देश दिया। तथा स्थिति के बारे में प्रशासन को अवगत कराने का भी कहा। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने पूछने पर बताया कि नदी का जल स्तर जरूर बढ़ा है किन्तु नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है। अभी तक न तो जनधन व न ही पशुओं की कोई हानि हुई है।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent