जौनपुर: कुएं में मिला महिला का शव | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा जौनपुर। थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव में मंगलवार दोपहर सिवान स्थित कुएं से महिला का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस शव निकलवाकर जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार उक्त गांव की दूबान बस्ती के ताल क्षेत्र में गांव के कुछ लोग धान के खेत मे काम कर रहे थे,उन्हें किसी चीज की दुर्गंध आ रही थी तभी घास फूस झाडि़यों से घिरे कूएँ की तरफ निगाह गई। उक्त कुएं में झांक कर देखा तो किसी का शव उतराया दिख रहा था, इस बात की खबर ग्रामीणों को लगी तो मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुँचकर शव निकलवाकर थाने लाई। उक्त शव काफी सड़ गया था, महिला साड़ी पहने हुर्इं थी,उम्र करीब 45 वर्ष बताया गया है। उक्त महिला की शिनाख्त नही हो सकी थी। मौके पर सिकरारा थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह, सीओ सदर संतप्रसाद उपाध्याय पहुँचकर मामले की तहकीकात में जुट गए।
*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*Admission Open: उदासीनाचार्य जगतगुरु श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  | D.El.Ed. / B.T.C. | सम्पर्क सूत्र – 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ