जौनपुर: शिक्षक संकुल की हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के रामपुरचौथार अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की संकुल बैठक प्राथमिक विद्यालय मीरपुर उमरी पर एआरपी अमला प्रसाद के नेतृत्व में हुई। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को निपुण लक्ष्य एप पर आकलन कर बच्चों की अधिगम संप्राप्ति के लिए प्रयासरत रहने को प्रेरित किया। नोडल संकुल रामपुर चौथार प्रभात कुमार मिश्र ने शिक्षकों से निपुण आकलन परीक्षा एवं विद्यालय को निपुण बनाने के लिए पांच पॉइंट टूलकिट पर चर्चा किया। इस दौरान उन्होंने सभी से शासन द्वारा निर्धारित भाषा और गणित दक्षता को बच्चों को प्राप्त कराने के लिए टीम भावना से सार्थक एवं सफल प्रयास करने की अपील किया। इस दौरान डीबीटी, टीएलएम निर्माण, शिक्षण योजना, अकादमिक प्रयासों पर शिक्षकों द्वारा विचार साझा किया गया। इस मौके पर आशुतोष सिंह, उमेंद्र प्रताप,अभिषेक जायसवाल, सुशील सोनी, धर्मजीत, अनिल, गुलाम अब्दुल कादिर, हरे राम मिश्र, अभिषेक पांडेय, रमाशंकर प्रसाद, चंदन, रेखा, रंजू शुक्ला, दिव्या सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।