जौनपुर: टैंकर की चपेट में आने से अधेड़ की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बाईपास पर मंगलवार को दिन में लगभग 11 बजे टैंकर की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई। बताया जाता है कि नेवढि़या थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी नूर मोहम्मद 60 वर्ष जो नाई का काम करता था। मंगलवार को घर से वह कैची में शाम धरवाने के लिए मडि़याहूं आया था। यहां से वापस घर जा रहा था। वह जैसे ही शिवपुर बाईपास पर पहुंचा था की टैंकर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से भागने लगा,आसपास के दुकानदारों में दौड़कर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया तथा टैंकर एवं चालक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।