नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर जौनपुर। पवारा थाना क्षेत्र के सरायबीका बाजार में तीज का मेला देखने गए थे। उसी दौरान उनकी बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में लगी थी। थानाध्यक्ष पंवारा राज नारायण चौरसिया ने बताया कि शनिवार को दोपहर में मुखिवर के द्वारा सूचना लगी की सराय बीका बाजार के मेले में चोरी हुई बाइक को बेचने के लिए कुछ कुछ लड़के जा रहे हैं जिन्हें रास्ते में ही थानाध्यक्ष ने घेरा बंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक चोरों का मुख्य आरोपी ग्राम सभा भसोट निवासी पवन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, सौरभ यादव पुत्र दल सिंगार यादव ग्राम सभा मड़वा दोदक एवं सूरज गौतम पुत्र चंद्रभान गौतम ग्रामसभा अरु वां थाना सुजानगंज को गिरफ्तार कर लिया कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने कबूला की बाइक के साथ-साथ इनवर्टर एवं पुली 3 हजार से 7हजार के बीच नगद की चोरी है थानाध्यक्ष ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ