जौनपुर: एसडीएम ने कुसैला, तेजपुर गांव में किया सर्वे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुुफ्तीगंज जौनपुर। केराकत तहसील के कुसैला व तेजपुर गांव में मंगलवार को एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने ऐप के माध्यम से पाराग्राफ ऑनलाइन ई खसरा भरने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खुद गांव में गाटो का गांव के पंचायत सहायक व लेखपाल के सामने ऐप के माध्यम से ऑनलाइन खसरा भरी। इस दौरान सर्वेयर संतोष यादव अनुपस्थित मिले जिस ओर विभागीय कार्रवाई का एसडीएम नेहा मिश्रा ने निर्देश दिया। निर्देश ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि तेजपुर गांव में रोजगार सेवक एसडीएम ने बताया कि जिस खसरा को पहले भरने के लिए लेखपालों को दिक्कतें होती है अब इस ऐप से काफी सहूलियत मिलेगी। लेखपाल गाटो को ऑनलाइन खसरा बड़े ही आसानी तरीके से भर सकेंगे। इस दौरान एसडीएम ने कुसैला गांव के ग्रामीणों से उनकी जमीन संबंधी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।