जौनपुर: कॉलेज ऑफ फार्मेसी एलोपैथ की मिली मान्यता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चांदवक, जौनपुर। आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन कोपा,पतरही के अंतर्गत डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी ( एलोपैथ ) नयनपुर पतरही कॉलेज कोड-4356, पी. सी. आई. कोड -5645 की मान्यता मिली है। फार्मेसी कॉलेज,फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया (पीसीआई) से मान्यता प्राप्त है तथा बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश(बीईटी यूपी) से इसकी संबद्धता है द्यफार्मेसी कॉलेज की मान्यता मिलने से चिकित्सा शिक्षा में अभिरु चि रखने वाले युवाओं को लाभ होगा। प्रबंधक अनिल यादव( मैनेजमेंट गुरु ) उपाध्यक्ष स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने बताया कि दो वर्षिक डिप्लोमा कोर्स से क्षेत्र के छात्र छात्राओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। मान्यता मिलने पर उमाशंकर सिंह, संजय पांडेय, नखड़ू सिंह, छोटेलाल यादव,प्रधान चन्द्रकेश जायसवाल, डां. संतोष यादव, डां. कमलेश कुमार, डां. भानु शंकर, डां. अन्नू ,संतोष कुमार गोंड, इंद्रसेन यादव, पंकज मिश्रा, राहुल यादव, संत यादव, रमेश यादव, सुंदरम, परमेश ,राजू,अरविंद बधाई दी है।