नया सवेरा नेटवर्क
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सचिवों को किया गया सम्मानित
चंदवक, जौनपुर। विकासखंड डोभी के साधन सहकारी समिति बी पैक्स मंदूपुर में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित सदस्यता महाभियान कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि काशी प्रांत के सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश सिंह अलगू ने संबोधित करते हुए कहा कि सहकारिता विभाग में अमूलचूल परिवर्तन होगा। आमजन के हितों से संबंधित विभिन्न योजनाएं भविष्य में संचालित की जाएंगी। समितियों का सदस्य बनकर योजनाओं का लाभ उठाएं। विशिष्ट अतिथि सहकारी ग्रामीण विकास बैंक की डायरेक्टर डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में समितियों के माध्यम से बहु उपयोगी योजनाओं का संचालन होगा इसलिए अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनकर योजनाओं से भविष्य में लाभान्वित हो। कार्यक्रम को डीसीएफ के चेयरमैन धनंजय सिंह,उपनिबंधक वाराणसी मंडल अजीत कुमार सिंह, सहायक निबंधक अमित कुमार पांडेय, मंडल अध्यक्ष संजय सिंह व संजय पांडेय ने भी संबोधित किया। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा केराकत तहसील के सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सचिवों सोनल सिंह, वर्तिका सिंह, सपना सिंह, शशांक सिंह, गौरव सिंह रघुवंशी, अरूण सिंह, अनुभव सिंह , राजेश सिंह,अच्छेलाल यादव, रामचंद्र यादव,राजेंद्र यादव, रमेश सिंह को प्रशस्ति पत्र व नए बने सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन धीरज सिंह ने किया। इस अवसर सभापति विनय सिंह, एडीओ अशोक कुमार सिंह, रत्नेश सिंह, विजेंद्र विक्रम सिंह, मृत्युंजय सिंह, बच्चा सिंह, राम दयाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ