नया सवेरा नेटवर्क
पूर्व सांसद व कुलपति ने दी श्रद्धांजलि
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के उमानाथ सिंह इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में उमानाथ सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर संस्थान के पार्क में स्थापित उमानाथ सिंह की प्रतिमा पर पूर्व सांसद डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह और कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। वक्ताओं ने उन्हें सहज प्रतिभा का धनी बताते हुए उनके योगदान पर चर्चा की।
कार्यक्रम का आयोजन इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रोफेसर बीबी तिवारी ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, डॉ राजकुमार, डॉ मनीष प्रताप सिंह, डॉ संतोष कुमार, डॉ श्याम कन्हैया, डॉ. विनय वर्मा, डॉ दीपक कुमार सिंह, कृष्ण कुमार यादव, विशाल यादव, कर्मचारी संघ अध्यक्ष नंद किशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव, श्याम त्रिपाठी, चंद्र प्रकाश सिंह, शिवेंद्र सिंह, सोनू, विनय तिवारी एडवोकेट, पंकज सिंह, संस्कार श्रीवास्तव, आदित्य सिंह, नितिन यादव इत्यादि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ