जौनपुर: मूल्यों की राजनीति करते थे ठा.उमानाथ सिंह:कलराज मिश्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
राज्यपाल ने स्व.उमानाथ सिंह के साथ बिताये पलों को किया साझा
पूर्व सांसद केपी सिंह ने मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया
जौनपुर। टीडीपीजी कॉलेज में बुधवार को पूर्व मंत्री स्व.उमानाथ सिंह की 29वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि ठा.उमानाथ सिंह मूल्यों की राजनीति करते थे उनकी कार्यशैली अलग थी। उन्होंने कहा कि वह हमेशा मर्यादा में रहकर विरोध करते थे लेकिन मौजूदा समय में लोकतंत्र में मर्यादाओं को सदन के भीतर तार तार कर दिया जा रहा है।
पहले जन प्रतिनिधि सदन में मर्यादाओं के भीतर रहकर क्षेत्र की समस्याओं और अपनी बातों को बेबाकी से रखते थे लेकिन मौजूदा समय में राजनीति के क्षेत्र में जिस तरह की मर्यादाओं का उल्लंघन हो रहा है वह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि उमानाथ सिंह कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते थे आम जनता और विपक्ष के लोगों में भी उनकी इतनी पकड़ थी कि सब लोग उनको पसंद करते थे। बड़ी से बड़ी समस्याओं को सरलता व सहजता से निस्तारित कर देते थे।
राज्यपाल ने उनके साथ बिताये गये यादों को ताजा करते हुए कहा कि उनकी पहचान इस तरह थी कि अगर बाहर में कोई जाता था तो उनका नाम जरूर लिया जाता था। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीशचंद्र यादव ने कहा कि अमर शहीद स्व.उमानाथ सिंह राजनीति के क्षेत्र में एक स्तंभ थे उनका विराट व्यक्तित्व था। विपरीत परिस्थितियों में भी उनके अंदर निर्णय लेने की क्षमता थी। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते यह प्रयास करने की कोशिश करूंगा कि उनके जो भी अधूरे कार्य हैं उन्हें पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि बलरामपुर हाल में जिस तरह के फोटो लगे हैं इससे यह प्रतीत होता है कि जौनपुर जनपद इतिहास को संजोकर रखने में आगे है।
कहा कि स्व.उमानाथ सिंह का परिवार 28 साल से लगातार इस तरह के आयोजन करके उनकी पुण्यतिथि मनाता है। हर बेटों को इस तरह के कार्य अपने पिता के लिए करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि स्व.उमानाथ सिंह का राजनीति के क्षेत्र में कार्य करने की शैली से सीख लेने की जरूरत है। उनके सानिध्य में जो भी राजनीति के क्षेत्र में लोगांे ने कार्य किया वह आज भी उनके अनुभव और उनक ी सज्जनता व सुलभता की बखान करते हैं। प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक एवं नगरपालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह ने कहा कि बाबू जी ने जो संस्कार का धरोहर छोड़कर गये हैं परिवार उसी धरोहर को संजोकर अग्रसर हो रहा है। टीडीपीजी कॉलेज के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमारा पूरा परिवार अपने बड़े पिता पूर्व मंत्री स्व.उमानाथ सिंह के अदर्शों को आत्मसात कर उनके पद चिन्हों पर चलकर समाजसेवा में लगा हुआ है। वह अपने बड़े पिता को श्रद्धांजलि देने के दौरान इस तरह भावुक हो गये कि पूरा हाल गमगीन हो गया। पूर्व सांसद कृष्ण प्रताप सिंह केपी व पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह ने मंचासीन अतिथियों को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्राचार्य डॉ.समर बहादुर सिंह ने किया। इस मौके पर शाहगंज विधायक रमेश सिंह, प्राचार्य डॉ.आलोक सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ.राधेश्याम सिंह, यूपी सिंह, भाजपा नेता दिनेश सिंह बब्बू, विजय सिंह विद्यार्थी, वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत सिंह, विरेंद्र सिंह, सरदार सिंह, माउंट लिट्रा जी स्क ूल के निदेशक अरविंद सिंह, भाजपा नेता अरविंद सिंह, डॉ.डीआर सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ.विजय सिंह, डॉ.अरविंद सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक सुषमा पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, डॉ.अजय सिंह, लेखाकार डॉ.अजय सिंह सहित जनपद के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
राज्यपाल ने दिलाई संविधान की शपथ
जौनपुर। राज्यपाल कलराज मिश्रा ने समारोह के दौरान संविधान की उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई। उन्होंने संविधान में उल्लेखित वाक्यों को पढ़कर सुनाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिकों को संविधान में निहित नियम कानूनों के तहत कार्य करने की कोशिश करनी चाहिए।
पूर्व सांसद ने मरीजों में बांटे फल
जौनपुर। पूर्व सांसद कृष्ण प्रताप सिंह केपी ने अपने पिता पूर्व मंत्री स्व.उमानाथ सिंह की 29वीं पुण्यतिथि पर सुबह जिला अस्पताल में अपने समर्थकों व परिजनों के साथ जाकर मरीजों को फल वितरित किया और मरीजों का कुशल क्षेम पूछा।