नया सवेरा नेटवर्क
अंजुमनों ने पढ़े नौहे किया मातम
जौनपुर। बुधवार को नगर के पानदरीबा बाजार भुआ स्थित चार अंगुल वाली मस्जिद के पास कदीम जुलूस 26 सफर निकाला गया। जुलूस में शबीहे ताबूत अलम व जुलजनाह की जियारत करने के लिए हजारों अजादार मौजूद थे। मजलिस की शुरूआत सोजखानी से सैयद अली काविश व उनके हमनवां ने किया। पेशखानी शादाब, जमीर जौनपुरी व साबिर आजमी ने किया। मजलिस को जाकिरे अहलेबैत मुजतबा हसन आब्दी जबलपुर एमपी ने करते हुए कर्बला क ा वाकया बयान किया। उन्होंने कहा कि अय्यामे अजा खत्म होने को है और हम लोग लगातार दो महीने से मजलिस मातम व नौहा पढ़कर कर्बला के शहीदों को याद कर पुर्सा दे रहे हैं। आज हम लोग पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ. व उनके बड़े नवासे हजरत इमाम हसन की शहादत की याद में मातम करने इकट्ठा हुए हैं। जुलूस में अंजुमन जुल्फेकारिया बड़ी मस्जिद, शमशीरे हैदरी सदर इमामबाड़ा, सज्जादिया मुफ्तीमुहल्ला व मासूमिया सिपाह ने नौहाखानी व सीनाजनी किया। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि डॉ.रामसूरत मौर्या, जमीर जौनपुरी, मोहम्मद सादिक, आजाद, मोहम्मद अजादार हुसैन, मास्टर नवाजिश अली, मोहम्मद हसनैन शेखू, बेलाल हसनैन, डॉ.शोहरत व मोहम्मद रजा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन बेलाल हसनैन ने किया। आभार जमीर हैदर ने प्रकट किया।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ