जौनपुर: मरकजी सीरत कमेटी ने एसपी को सौपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सीरत कमेटी के सदर शौकत अली मुन्ना राजा की अगुआई में और साबिक सदर अरशद कुरैशी की सरपरस्ती में बुधवार को कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सदर मुन्ना राजा ने बताया की आगामी त्यौहार रबी उल अव्वल में शासन प्रशासन की मुस्तैदी को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है ताकि प्रोग्राम और जुलूस जलसे में कोई विघ्न न उत्पन्न हो। इस मौके पर शाहिद मंसूरी,एकराम सौदागर, फिरोज़ अहमद पप्पू,सरताज अहमद सिद्दीक़ी,मोहम्मद शकील माज़ राइन,शोएब अहमद समीर,उस्मान राइन,डॉ अशर््ाी नवाज़,नेयाज़ ताहरि शेखू,रियाजुल हक़,दानिश इकबाल,शीराज अहमद,रेयाजुद्दीन अल्वी,मेराज ख़्ाान,बख्तियार आदि लोग मौजूद रहे।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent