जौनपुर: कायस्थ कल्याण समिति की महिला शाखा ने मनाया तीजोत्सव | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति की महिला शाखा द्वारा नगर के एक होटल में विगत वर्षों की भांति भव्य तीजोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ समिति की महिला शाखा की संरक्षक रीता अस्थाना, उषा अस्थाना, पिंकी श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं शिव पार्वती की आरती से किया गया। तीजोत्सव में देवीगीत, सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता, कैटवॉक, गेम, आयोजित किया गया। वहीं ममता श्रीवास्तव, रोली श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव ने अपने गीतों ग़ज़लों से कार्यक्रम को और भी ऊँचाई प्रदान किया। कार्यक्रम में आये सभी लोगों को संस्था अध्यक्ष डॉ. मधुलिका अस्थाना ने उपहार भेंट किया। संरक्षक रीता अस्थाना,  उषा अस्थाना,  पिंकी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम आयोजित करने के लिये महिला शाखा की सभी पदाधिकारियों को बधाई दिया। साथ ही इसी तरह के और भी आयोजन करने के लिये सलाह दिया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रोली श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नूपुर श्रीवास्तव,श्रीमती चंद्रा श्रीवास्तव, महासचिव श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव, सदस्यों में ज्योति ऋषि श्रीवास्तव, अंशू श्रीवास्तव, डॉ.अपर्णा श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव, अल्का श्रीवास्तव, मणि श्रीवास्तव, सिन्धुजा श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव, मोहिनी श्रीवास्तव आदि लोगों की उपस्थिति रही। आभार डॉ. मधुलिका अस्थाना ने प्रकट किया। संचालन रोली श्रीवास्तव एवं ज्योति श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ