जौनपुर: विद्युत विभाग की संयुक्त छापेमारी में वसूले तिरसठ हजार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के कमासिन में विद्युत उबपखंड अधिकारी मछलीशहर आदित्य मार्केंडेय के निर्देश पर अवर अभियंता अमित कुमार की संयुक्त छापेमारी में तैतीस नेवर पेड की राजस्व वसूली किया। इसी बीच बड़े बकाया के चलते 22 उपभोक्ताओं की बिजली भी काट दी गई। जिससे बड़े बकायेदारों के साथ अबैध ढंग से विद्युत उपभोग कर रहे लोगो मे हड़कम्प मचा रहा। इस दौरान अवर अभियंता अमित कुमार ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के पास बिजली का बकाया बिल है वें जमा कर दें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई होना तय है। उन्होंने कहा कि बिना विद्युत कनेक्शन बिजली जलाने वालों पर मुकदमा भी दर्ज होगा। उन्होंने बिजली चोरी करने वालो को आगाह किया है कि यदि अबैध कनेक्शन में पकड़े गए तो सीधे मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी । समय रहते कनेक्शन कराकर विद्युत का उपभोग करे। विद्युत विभाग के इस कड़े रूख के चलते क्षेत्र के कटियामारो में हड़कम्प मच गया है। विद्युत विभाग की इस टीम में अमित कुमार, प्रदीप कुमार दुबे, अवधेश तिवारी,जनमेजय त्रिपाठी, अनुज, केतन संजीव सिंह,अशोक लाइनमैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।