नया सवेरा नेटवर्क
कृषि विकास अधिकारी व लेखपाल रहे मौजूद
शाहगंज जौनपुर। तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने मंगलवार को ई खसरा निपटान हेतु कृषि विकास अधिकारी व लेखपालों के साथ एक बैठक कर रु का हुआ कार्य तय समय सीमा के अंदर सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ई खसरा पड़ताल के विषय में पंचायत सहायक अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी व लेखपालों के साथ तहसील सभागार में बैठक कर पंचायत सहायक द्वारा कार्य को सही ढंग से न किए जाने के कारण समय से कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया। और उपजिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया। कि कार्य समय से पूरा न किए जाने पर कठोर कार्रवाई तय है। बिडीओ को निर्देशित किया गया कि किसी भी कर्मचारियों का मानदेय लंबित न रहे। जिनका भी मानदेय रु का हो उनका तत्काल भुगतान करने की व्यवस्था करें। इस दौरान तहसीलदार आशीष सिंह, नायब तहसीलदार संदीप कुमार गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार सरोज समेत लेखपाल बीएलओ आदि मौजूद रहे।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ