नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज/खेतासराय जौनपुर। क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर मंगलवार की दोपहर मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बडागांव गांव में मामुली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में पडोसियों ने लाठी डंडे से उक्त गांव निवासी सुमीत अग्रहरि (22) पुत्र कमलेश अग्रहरि व प्रिंस सोनी (26) पुत्र ओमप्रकाश सोनी घायल हो गए। वही क्षेत्र के बड़ौना गांव में बच्चों को लेकर हुए विवाद में पूछताछ के लिए गई मा फूलरानी (35) पत्नी राम प्रताप को पड़ोसियों ने पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। खेतासराय संवाददाता के अनुसार दीदारगंज रेलवे फाटक पर सोमवार की देर शाम मामूली बात पर हुई कहासुनी को लेकर जमदहां में दोनों पक्ष मारपीट कर लिए। जिसमें दोनों पक्षों से आठ लोगों को चोटें आई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार जमदहां निवासी किसान यादव अपने साथी खेतासराय निवासी राजेश के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था। दीदारगंज रेलवे क्रासिंग का गेट बंद होने से गेट के पास भीड़ थी। उसकी बाइक की डिग्गी गेट के पास खड़े दूसरे युवक की बाइक से हल्का टकरा गई। जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। गेट खुलने के बाद जमदहां रामलीला मैदान के पास पहुंचने पर दोनों पक्ष फिर भिड़ गए। जिसमें एक पक्ष से अरु ण गुप्ता, किसान यादव, राजेश यादव तथा दूसरे पक्ष से नफीस, सलमान, अनस, औरंगजेब, सहजेब को चोटें आई। पुलिस ने घायलों का पीएचसी सोंधी में मेडिकल जांच कराया।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ