नया सवेरा नेटवर्क
मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप
8 माह पूर्व मृतका ने किया था प्रेम विवाह
जलालपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ताला मझवारा गांव में मंगलवार की देर रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपा सरोज उम्र 22 वर्ष निवासी कोड़री ने राजू पुत्र राम बहादुर निवासी ताला मझवारा से लगभग 8 माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। वही मृतका के पति का कहना है कि दीपा की रात में तबीयत अचानक खराब हो गई और पेट में दर्द होने लगा। परिजन उसे लेकर जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए जहां पर डॉक्टर ने दीपा को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर अपने घर आये। जब दीपा के मरने की खबर उसके मायके वालो को मिली तो मायके वालों ने दहेज के लिए मार डालने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने पर तहरीर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ