नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के दो गांव में दो किशोरियों ने आत्महत्या का असफल प्रयास किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक ग्राम की एक किशोरी जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष बताई गई है जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां स्थित की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। इसी क्रम में एक अन्य गांव की 19 वर्षीय किशोरी ने फांसी का फंदा लगा लिया। संयोग अच्छा था परिजन तत्काल पहुंचकर फन्दे से उतारा तो वह बेहोशी हालत में थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लाए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने उसे भी जिला चिकित्सालय भेज दिया घटना के कारण का पता नहीं चल सका है।
0 टिप्पणियाँ