नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर सिकरारा में नैट-1 की कक्षा 1, 2 व 3 की परीक्षा प्रधानाध्यापक अमित सिंह और पर्यवेक्षक सौरभ तिवारी की उपस्थिति में सुचारूरूप से संपादित हुई। कक्षा 1, 2 व 3 में 156 बच्चों में से शत प्रतिशत बच्चे उपस्थित होकर पूरे उत्साह के साथ परीक्षा दिए।
इस दौरान बच्चों और अभिभावकों के अंदर अच्छा खासा उत्साह देखा गया। इस परीक्षा को लेकर विद्यालय के शिक्षक एक सप्ताह से बच्चों की उपस्थिति और उनकी तैयारी को लेकर पूरे उत्साह के साथ जुटे थे और परीक्षा की तैयारी को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह की उपस्थिति में कल एक अभिभावक बैठक कराई गई थी जिसमें सौ से अधिक अभिभावक जुटे थे। इस अवसर पर दिनेश यादव श्यामधर यादव नेहा जायसवाल मंजू जैसवार गजाला बानो मनोज जायसवाल माधुरी सिंह इत्यादि लोग उपस्थित होकर परीक्षा सुचारू रूप से संपादित करने में योगदान दिए।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ