जौनपुर: सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक शू में लगी आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गेट मैन की सूचना से बड़ा ट्रेन हादसा होने से टला
अग्नि शामक यंत्र व बालू का प्रयोग कर आग बुझाई गई
केराकत जौनपुर। जौनपुर से औडि़हार जा रही आनंद विहार-रक्सोल सदभावना एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी एस-2 के ब्रोक शू में उस समय आग लग गयी जब डेढ़ बजे दिन में केराकत रेलवे स्टेशन के सामने से गुजर रही थी। आग की लपटे इतनी तीव्र थी कि जिसे देख कर ट्रेन के यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसे देख रेल यात्री जोर शोर से चिल्लाने लगे। बताते हैं कि उक्त ट्रेन गंगौली स्टेशन के पास से गुजरते समय गेट 21 बी का गेट मैन जवाहर लाल सिंह की नजर एक बोगी के ब्रेक शू से निकले रहे धूएं पर पड़ी तो उसने तत्काल केराकत स्टेशन अधीक्षक दलसिंगार को सूचना दिया। जिसपर स्टेशन अधीक्षक दलसिंगार ने सक्रियता दिखाते हुए अपने स्टेशन के कर्मचारियों को लेकर दोनों प्लेट फार्मों पर तैनात होकर लाल झंडी दिखाने लगे। तभी ट्रेन सहायक चालक संतोष कुमार गुप्ता व चालक अजय कुमार ने ट्रेन को रोक लिया और तत्काल आग पर काबू पाने के लिये गार्ड एस के शाह ,सहायक चालक श्री गुप्त व चालक अजय कुमार ने केराकत स्टेशन के रेलवे कर्मचारियों की मदद से अग्निशामक यंत्र, बालू व पानी का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पा लिया गया। एक घंटे दस मिनट तक ट्रेन केराकत पर रु की रही। ट्रेन सहायक चालक श्री गुप्त व गार्ड श्री शाह ने पूछने पर बताया कि ब्रोक जाम होने के कारण आग लगी थी। रेलवे मंडल के अधिकारियों को सूचना देकर घटना के बारे में अवगत करा दिया गया है। गेट मैन जवाहर लाल सिंह की सूचना पर केराकत स्टेशन अधीक्षक व ट्रेन चालकों के सूझबूझ का प्रतिफल रहा कि कोई बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। इस दौरान केराकत -सर्की देवगांव मार्ग पर स्थित छितौना रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद रहने से सड़क का आवागमन बाधित रहा। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ यात्रियों ने बताया कि जौनपुर सिटी स्टेशन के पास बोगी एस-4 का चक्का जाम हो गया था।