नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। ग्राम देवकली में आयुष्मान भव केन्द्र का प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रधान प्रतिनिधि श्री यादव ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता हो रही है कि इस आयुष्मान भव केन्द्र पर देवकली व आस पास के गावों कदहरा,अहन, पसेवा , मीरपुर , लकठेपुर, व विक्रमपुर आदि गांवों की महिलाओं को अब अन्यत्र नहीं जाना होगा। केन्द्र प्रभारी कम्युनिटी हेल्थ आफीसर प्रगति भारद्वाज ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की शुगर,ब्लड प्रेशर, वजन, गैर संचारी रोग ,एच बी जांच, संचारी रोग की जांच नि:शुल्क तो होगी ही साथ ही दवाएं भी उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर बाल आंगन बाड़ी कार्यकर्तियों व आशा कार्यकर्ती भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कुछ गर्भवती व धात्री महिलाओं की विभिन्न जांच करके ताकत की दवाएं व पोष्टाहार का भी वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ