जौनपुर: गैर इरादतन हत्यारोपित के खिलाफ केस दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। खुटहन गांव के उचैना मजरा में बीते 19 अगस्त को खेत में लगाए गये नंगे तार में प्रवाहित करेंट की चपेट में आ जाने से हुई किसान की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। गांव निवासी संगीता यादव ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसका पति उमाशंकर यादव सब्जी की फसल में दवा का छिड़काव कर रहा था। इसी बीच बगल के खेत में सुरक्षा हेतु लगाए गए विद्युत प्रवाहित नंगा तार की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह भी आरोप था कि बार -बार कहे जाने के बाद भी तार नहीं हटाया गया। आरोप के आधार पर पुलिस ने इसी मजरा निवासी श्याम नारायण यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की तलाश जारी है।