जौनपुर: मामूली बात में एक पक्ष ने युवक को चाकू मार किया घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के कौली गांव में मामूली बात को लेकर एक पक्ष ने चाकू मार कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मामला गुरु वार शाम लगभग 7 बजे का है। गांव का ही सतीश कुमार यादव 35 वर्ष पुत्र लाल बहादुर यादव से पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति से हंसी मजाक के दौरान बात बढ़ गई। हंसी मजाक थोड़ी देर में दुश्मनी में तब्दील हो गई। दूसरे पक्ष ने धारदार हथियार उसके पेट में घोंप दिया जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। धारदार हथियार से उसके पेट में बाएं तरफ गहरी चोट आई है। परिजनों द्वारा उसे बक्शा थाने पर ले जाया गया जहां से पुलिस उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सा में चिकित्सा की परीक्षण और उपचार कराया। गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जिला चिकित्सालय में अभी भी घायल का उपचार चल रहा है और पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है।