जौनपुर: संदिग्ध परिस्थति में युवक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। क्षेत्र के अवहदपुर गांव निवासी युवक शुक्रवार सुबह गांव के ताल की तरफ शौच के लिए जा रहा था। रास्ते में स्थित पुलिया के समीप असंतुलित हो गिर पड़ा जिससे उसके सिर के पिछले भाग में गंभीर चोट आर्इं। सूचना पर पहुंचे परिजन निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उक्त गांव निवासी दुर्गविजय यादव का 22 वर्षीय पुत्र सचिन यादव सुबह करीब साढ़े 6 बजे शौच के लिए घर से ताल की तरफ निकला। ताल के रास्ते में पुलिया के निकट वह असंतुलित हो गिर पड़ा जिससे सिर के पीछले भाग में गंभीर चोट लग गर्इं ।उधर से गुजर रहे लोगों ने गिरा पड़ा देखा तो शोर मचाया। आस पास के लोग जुट गए। सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि उसी दौरान पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।