नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बबूरीगांव संपर्क मार्ग पर रविवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि चार वर्ष का एक मासूम बालक घायल हो गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेलौना खुर्द गांव निवासी राजेश नाथ गौतम (55) वर्ष गनेशपुर गांव में अपने एक रिश्तेदार से मिलकर चार वर्ष के नाती के साथ बाइक से वापस घर आ रहे थे। जैसे ही वह बबुरीगांव मोड़ से संपर्क मार्ग पर पहंुचे थे कि हरिजन बस्ती के पास अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से धक्का लग गया, जिससे वह ट्राली के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि नाती को हल्की-फुल्की चोट आई है। जब-तक आस-पास के लोग मौके पर पहुंचते चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया, वही घायल नाती का इलाज चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्र ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर टैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ