जौनपुर: नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम

मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव की निवासिनी एक किशोरी के साथ क्षेत्र के ही दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक लगभग 14 वर्षीय किशोरी जो एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा है से विगत 30 अगस्त को क्षेत्र के ही युवकों द्वारा रास्ते में जबरन रोककर डरा-धमका कर छेड़छाड़ किया और शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी दिया। डरी सहमी किशोरी जब बदहवाश हालत में घर पहुँची और परिजनों से घटना के सम्बन्ध में पूरी बात बताया तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी। पीड़ति किशोरी के पिता द्वारा थाने पर लिखित तहरीर देकर घटना की सूचना दी गयी। पीड़तिा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अंकित सिंह व कृष्ना सिंह निवासी पूरामधु के विरु द्ध नामजद मुकदमा  धारा- 354 , 504 , 506 आईपीसी व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से जहाँ एक तरफ स्थानीय थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं वही दूसरी तरफ पीडि़ता व उसके परिजनों में दहशत व्याप्त है। 

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें