नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज में डीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का हुआ आयोजन
जौनपुर। जिले की सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। कुछ शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष को संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश के साथ सौंप दिया गया।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील परिसर स्थित निर्माणाधीन सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फिरयादियों द्वारा कुल 73 प्रार्थना पत्र दिए गए। 28 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष निस्तारण के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को सौप कर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सर्वाधिक भूमि विवाद के मामले रहे। वही क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी दुर्गेश कुमार पुत्र हरि श्याम ने डीएम को पत्रक सौपकर आरोप लगाया कि गांव प्रधान व हल्का लेखपाल की मिली भगत से गांव निवासी एक युवक शमशान व होलिका की जमीन पर अवैध अतिक्रमण करा रहे हैं। जिसकी लिखित शिकायत 21 जुलाई व 4 अगस्त को उपजिलाधिकारी को दिया गया है। उनके आदेश के बावजूद भी इसपर कोई कार्रवाई अभी तक नही हुई है। जिसकी वजह से डीएम से न्याय की गुहार लगाई है। इस अवसर पर पुलिस डॉ.अधीक्षक अजय पाल शर्मा सीएमओ डॉ.लक्ष्मी सिंह, उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी शुभम तोंदी, चिकित्साधीक्षक डॉ. रफीक फारु की, अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी समेत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 97 पड़े प्रार्थना पत्रो में 13 का निस्तारण किया गया। शेष 84 फरियादी खाली हाथ मायूस होकर वापस लौट गये। बैठक में सीओ गौरव कुमार शर्मा, तहसीलदार मूसा राम ,नायब तहसीलदार अमित कुमार सरोज, हुसैन अहमद व वीरेंद्र कुमार यादव उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ