नया सवेरा नेटवर्क
सहारनपुर। जिले के सरसावा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने दो सगी बहनों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटना के बाद डंपर चालक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि सरसावा थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी संजय कुमार की दो बेटियां-अवनिका (12) और अवन्या (10) गुरुकुल गंगा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा छह और चार में पढ़ती थीं। जैन के मुताबिक, दोनों बहनें शनिवार सुबह रोजाना की तरह स्कूल जाने से पहले मंदिर गई थीं, जहां से लौटते समय वे एक डंपर की चपेट में आ गईं, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जैन के अनुसार, डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों बहनों को कुचलने के बाद यह बिजली के एक खंभे से टकरा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ