जौनपुर: सुभाष के निधन पर राज्यमंत्री समेत नेताओं ने जताया शोक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्व सांसद स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव के भाई एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय राजबहादुर यादव के पुत्र समाजसेवी सुभाष चंद्र यादव के निधन पर शनिवार को उनके पैतृक आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने व श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का ताता लगा रहा।
उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीशचंद्र यादव ने पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और शोक संवेदना व्यक्त किया । इस क्रम में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह , जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद धनंजय सिंह, जिले के पूर्व डीएम दिनेश कुमार सिंह, पूर्व चेयरमैन कुवर वीरेंद्र सिंह, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संगीता यादव, गाजीपुर के विधायक वीरेंद्र कुमार यादव ,मल्हनी के विधायक लकी यादव, भाजपा नेता एवं इलाहाबाद के पूर्व छात्र नेता मनोज सिंह ,पूर्व विधायक अरशद खान, विधायक रागिनी सोनकर ,ब्लॉक प्रमुख खुटहन बृजेश यादव, सपा नेता राकेश यादव समेत भारी संख्या में लोगों ने घर पहुंच कर भाई लालचंद यादव लाले, डॉ जितेंद्र यादव, स्व: सुभाष चंद्र यादव के पुत्र विवेक यादव व डॉ आलोक यादव समेत परिजनों को सांत्वना दी और समाजसेवी सुभाष चंद्र यादव द्वारा कराए गए ग्रामीण शिक्षा क्षेत्र मे कार्य व सामाजिक कार्यों की चर्चा करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला ।
युवा यादव महासभा ने शोकसभा का आयोजन किया
पूर्व सांसद के भाई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला
जौनपुर। युवा यादव महासभा के द्वारा जिले के राजनीतिक घराने के वरिष्ठ सदस्य एवं रारी विधान सभा के पूर्व विधायक दिवंगत राज बहादुर यादव के दितीय पुत्र एवं पूर्व सांसद अर्जुन सिंह यादव के छोटे भाई दिवंगत सुभाष चन्द्र यादव की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । क्षेत्र के लोगों ने उनके असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया ।
श्रद्धांजलि सभा में उनके चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए युवा यादव महासभा के जिलाध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा समाजसेवी स्वर्गीय सुभाष यादव बड़े लोगों के बजाय गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों की मदद करना उन्हें भोजन खिलाना बहुत पसंद था । कहा कि सुभाष का जन्म २० जनवरी १९५८ को हुआ था उनकी पढ़ाई-लिखाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल में पूरी हुई थी । पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्थापना मे परिवार ने जमीन दे और बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा विधायक,सांसद,ज़िला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक । इस अवसर पर उपाध्यक्ष ऊमा राज यादव,महासचिव राकेश यादव,कोषाध्यक्ष संजय यादव,अखिलेंद्र यादव,पूर्व सचिव यूपी.एमएसआरए अखिलेश यादव ,धर्मेन्द्र यादव,सर्वजीत यादव,कन्हैया यादव,मकर ध्वज,विनोद यादव , संजय यादव मौजूद रहे।