नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। तहसील कार्यालय मार्ग पर सड़क,पटरी व सरकारी नाली पर दुकान लगाकर व ठेले पर सामान रख कर बेचने वालों पर उस समय सामत आ गयी ,जब उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कड़ा रु ख अपनाते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान में खुद कूद पड़ीं और केराकत कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गयीं। तहसील प्रशासन ने उन सभी ठेले वालों, पटरी व सरकारी नाली पर दुकान लगाकर बेचने वालों को तत्काल प्रभाव से हटवाकर अतिक्रमण मुक्त करवा दिया गया। साथ ही दर्जनों बाइकों का चालान पुलिस ने कर दिया जो वाहन सड़क पर गलत तरीके से खड़े किये गये थे। प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई से पूरे नगर में अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया। हर तरफ अतिक्रमण कारियों में अफरा तफरी मच गयी। कुछ अतिक्रमण कारियों को प्रशासन के तल्ख तेवर देख अपने द्वारा किये गये अतिक्रमण को स्वयं हटाते हुए देखा गया। वहीं आम नागरिकों ने प्रशासन के इस अतिक्रमण हटाओ अभियान की प्रशंसा किया है। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने बताया कि अतिक्रमण कारियों के चलते कोतवाली चौराहे से लेकर तहसील मार्ग व यूनियन बैंक के सामने वाली गली गोलावार्ड पर आए दिन जाम के झाम से लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। उन्होंने यह भी बताया कि अतिक्रमण कारियों को कड़े शब्दो में चेतावनी दे दी गयी है कि अगर पुन: अतिक्रमण करने की किसी ने भी दुस्साहस किया तो उसके विरु द्ध कठोर कार्रवाही की जायेगी।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ