नया सवेरा नेटवर्क
इंजीनियरिंग और फार्मेसी संस्थान में बनाए गए थे केंद्र
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की एम.एड प्रवेश परीक्षा मंगलवार को परिसर के इंजीनियरिंग और फार्मेसी संस्थान केंद्र पर आयोजित की गई। यह परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से 1 बजे तक हुई। सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा के लिए दोनों केंद्रों पर कुल 987 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, इसमें कुल 744 विद्यार्थी उपस्थित हुए। परीक्षा के दौरान परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह और सहायक कुलसचिव बबिता सिंह भी निगरानी कर रहीं थीं। वि·ाविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर वंदना सिंह के निर्देश पर परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई। उपकुलसचिव अमृतलाल और डॉ. मनीष कुमार गुप्ता को पर्यवेक्षक के रूप में निगरानी कर रहे थे। इस केंद्र पर 500 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था लेकिन 380 परीक्षार्थी ही सम्मिलित हो सके। इसी प्रकार इंजीनियरिंग संस्थान में डॉ. राजकुमार केंद्राध्यक्ष थे यहां पर्यवेक्षक के रूप में प्रो. देवराज सिंह और सहायक कुलसचिव अजीत सिंह रहे। इस केंद्र पर 487 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था मगर 364 परीक्षार्थियों ने ही भाग लिया। केंद्रों पर पर्यवेक्षक के रूप में प्रोफ़ेसर देवराज सिंह, सहायक कुलसचिव अजीत कुमार, डॉ मनीष कुमार गुप्ता उप कुलसचिव अमृत लाल निगरानी कर रहे थे।
0 टिप्पणियाँ