नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयपाल शर्मा ने केराकत के कोतवाल जय प्रकाश यादव को लाइन हाजिर करते हुए सर्विलांस प्रभारी एसआई रामजनम यादव को तत्काल प्रभाव से नया कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। गौरतलब है कि रामजनम यादव नगर के भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी के बाद कई वर्षों से सर्विलांस प्रभारी के रूप में कार्य देख रहे थे इस दौरान उन्होनंे कई बड़ी आपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश करने के साथ साथ इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में मारने व गिरफ्तार कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी को देखते हुए एसपी ने उन्हंें बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए केराकत का नया कोतवाल नियुक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ