नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शुभम एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री आर. पी. इंटरनेशनल स्कूल एंड जूनियर कॉलेज इंग्लिश माध्यम ( संबद्ध सी बी एस ई बोर्ड )खजुरन, बदलापुर , जौनपुर संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। वीरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी (संस्थापक व चेयरमैन) ग्रामीण अंचल में तमाम अभावहीन व आर्थिकरूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों को उत्तम दर्जे की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। आज संस्था संचालक के साथ श्यामशंकर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता रमेशचंद्र त्रिपाठी ,भारत पांडेय( एड.) , प्रकाश शुक्ल, पप्पू मिश्रा आदि ने संस्था की प्रगति का अवलोकन किया व संस्था द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक कार्यों की सराहना की।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ