नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में थैलेसीमिया मरीजों के लिए एचएलए शिविर का आयोजन हुआ। ओपीडी हॉल में थैलेसीमिया इंडिया सोसायटी के अध्यक्ष प्रवीर आर्य की देखरेख में शिविर लगा। प्रवीर ने बताया कि एचएलए शिविर आयोजित करने का लक्ष्य थैलेसीमिया मरीजों को उनके आनुवंशिक प्रोफाइल से मेल खाने वाले अस्थि मज्जादाता को ढूंढने में मदद करना है। मानव ल्यूकोसाइट एंटीजन या एचएलए एक शब्द है, जिसका उपयोग कोशिकाओं की सतह पर मौजूद प्रोटीन का वर्णन करने के लिए किया जाता है। यह शिविर उप्र के पंजीकृत थैलेसीमिया मरीजों के लिए दाता और प्राप्तकर्ता की पहचान करने में सहायक होगा, जिनके एचएलए मेल खाते हैं।
0 टिप्पणियाँ