नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। डाक विभाग में नियुक्ति का झांसा देकर लाखों रुपये हड़प कर फरार हुए आरोपी को मानकनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। धोखाधड़ी में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है। एसओ शिवमंगल सिंह के मुताबिक जौनपुर निवासी अजीत कुमार सिंह को मेंहदीखेड़ा क्रासिंग के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गिरोह के सदस्यों के कहने पर मोहनलालगंज भदेसुआ स्थित डाक घर में उसने ही परिचित की मदद से पीड़ित उपेंद्र कुमार सिंह की ट्रेनिंग कराई थी। एसओ ने बताया कि अनुराग विश्वकर्मा, संतोष राय और रामू यादव को जेल भेजा जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ