नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। रवींद्रपुरी कॉलोनी स्थित पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में रविवार को आचार्य श्रीचन्द्र भगवान की 529वीं जयंती श्रद्धा से मनाई गई। सुबह अभिषेक, महाआरती व अरदास का आयोजन हुआ। भंडारा का आयोजन किया गया। महंत लक्ष्मण दास ने बताया कि महंत दुर्गा दास भ्रमणशील जमात की अध्यक्षता में सारे कार्य हुए। इस अवसर पर महंत बालेश्वर मुनि, महंत जोगेन्द्र मुनि, महंत सत्यानंद आदि का सानिध्य रहा।
0 टिप्पणियाँ