नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। आलमबाग में पुरानी रेलवे कॉलोनी में एक मकान गिरने से बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर प्रशासन मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। दरअसल यहां एक यहां एक मकान गिर गया। वहीं इस मकान के मलबे में दबने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। वहीं, बचाव टीम मलबे में दबे अन्य लोगों को निकालने में जुटी है। यह हादसा लखनऊ के आलमबाग में हुआ है। यह भी है कि मकान पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। घटना पर विवरण का इंतजार है।
0 टिप्पणियाँ