नया सवेरा नेटवर्क
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के राजा महेंद्र प्रताप सिंह सिटी स्कूल में दो छात्रों की मामूली बहस ने बड़े अपराध का रूप ले लिया. कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले छात्र अदनान वारसी ने अपनी ही क्लास में पढ़ने वाले मोहम्मद कैफ पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना उसका दिल दहल गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अदनान और कैफ राजा महेंद्र प्रताप सिंह सिटी स्कूल में 10वीं क्लास में साथ पढ़ते हैं. एक दिन पहले दोनों के बीच बैग को लेकर झगड़ा हो गया था. बताया जाता है कि छात्र कैफ ने अदनान का बैग फाड़ दिया था. इसी बात से वह कैफ से बदला लेने की ताक में था. अगले दिन अदनान ने बाइक में से पेट्रोल निकाल लाया और कैफ के बैग और कंधे पर डाल दिया.
इससे कैफ का कंधा और पीठ पेट्रोल से भीग गई थी. उसके बाद माचिस से आग लगा दी. आग लगते ही कैफ झुलस गया. आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाई और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की गंभीरता को देखते हुए AMU प्रशासन ने आरोपी अदनान को निलंबित कर दिया है. इस मामले में पुलिस भी जांच कर रही है.
0 टिप्पणियाँ