नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक सतीश कुमार अचानक प्रयागराज जंक्शन पहुंच गए। जीएम ने प्लेटफार्म नंबर 1,2,3 और छह का बारीकी से निरीक्षण किया। जीएम ने स्टेशन पर सफाई, सुविधाओं को चेक किया। प्लेटफार्म नंबर छह पर जीएम रुक गए और वहां मौजूद यात्रियों से बातचीत करने लगे। जीएम ने यात्रियों से स्टेशन और ट्रेनों में सफाई, सुरक्षा आदि को लेकर सवाल किए। जीएम पैदल प्लेटफार्म पर घूमते रहे। जीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि और बेहतर कार्य करें।
डीएम के साथ प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रभात रंजन, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिमेश कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। दूसरी ओर स्वच्छता पखवाड़ा पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में स्वच्छ संवाद दिवस का आयोजन अनिमेष कुमार सिन्हा प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर की अध्यक्षता में हुआ। स्वच्छता, आरोग्यता और स्वास्थ्य पर पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. जेपी रावत ने दिया। एकल प्रयोग प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में एके पोद्दार सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ