नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नई दिल्ली से प्रयागराज आ रही प्रयागराज एक्सप्रेस में एक यात्री का पर्स छूट गया। पर्स में एक लाख रुपये और सामान था। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने कोच से पर्स तलाश यात्री को बुलाकर उसे लौटा दिया। पूर्व प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक प्रयागराज विनीत अग्रवाल प्रयागराज एक्सप्रेस के एच-1 कोच में सफर कर रहे थे। ट्रेन के प्रयागराज जंक्शन पहुंचने पर विनीत उतर गए। कोच में वह अपना पर्स भूल गए। याद आने पर उन्होंने फोन कर सूचित किया कि पर्स छूट गया। पर्स में ढाई लाख रुपये हैं। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के दरोगा ओम प्रकाश टीम के साथ पहुंचे। कोच को चेक करने पर उसमें पर्स मिल गया। पर्स में एक लाख रुपये थे। यात्री को बुलाकर पर्स सौंपा गया तो उन्होंने साफ किया कि पर्स में एक लाख रुपये ही थे। शेष डेढ़ लाख रुपये उन्होंने दूसरे बैग में रखे थे। पूर्व निदेशक ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ