प्रयागराज के व्यापारी के अपहृत नाबालिग बेटे का शव चित्रकूट के जंगल से बरामद | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

चित्रकूट। प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ कस्बे के एक व्यापारी के अपहृत नाबालिग बेटे का शव पुलिस ने चित्रकूट जिले के बरगढ़ थानाक्षेत्र के अरवारी के जंगल से रविवार सुबह बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। बरगढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अंजनी कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बरगढ़ थानाक्षेत्र में अरवारी के जंगल से रविवार सुबह एक किशोर का शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि किशोर के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि किशोर के सिर पर वजनदार पत्थर से वार किया गया था जिससे उसकी मौत हो गई। सिंह ने बताया कि किशोर की पहचान शंकरगढ़ कस्बे के व्यापारी पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की के बेटे शुभ केसरवानी (13) के रूप में की गई है।

एसएचओ ने प्रयागराज के बारा क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्‍त (एसीपी) सन्तोष सिंह के हवाले से बताया कि किशोर शुभ केसरवानी शनिवार शाम चार बजे तक दुकान में था, इसके बाद वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। सिंह ने शंकरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि शनिवार रात करीब नौ बजे अज्ञात बदमाशों का फोन पुष्पराज के फोन पर आया और बेटे की रिहाई के बदले 15 लाख रुपये की मांग की गई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर प्रयागराज के यमुना नगर क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिनव त्यागी, बारा क्षेत्र एसीपी सन्तोष सिंह के अलावा कई पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस किशोर के शव को पुलिस कब्जे में लेकर जांच शुरू करेगी।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ